Angrezi Medium Story Line
चंपक बंसल (इरफान) एक छोटे शहर का साधारण सा बिजनेसमैन है, जिसकी घसीटाराम मिठाई दुकान काफी नामचीन है। वह विधुर है और उसकी पूरी जिंदगी अपनी बेटी तारिका (राधिका मदान) के इर्द गिर्द ही घूमती है। बचपन से ही तारिका लंदन जाकर पढ़ाई करने का ख्वाब देखती है। जब पिता को अपनी बेटी के इस ख्वाब के गंभीरता का अंदाजा लगता है तो वह उसके सपनों को पूरा करने के लिए किस हद तक जा सकता है, इसी की कहानी है 'अंग्रेजी मीडियम'।
Angrezi medium cast
- Irrfan Khan
- Kareena Kapoor Khan
- Radhika Madan
- Deepak Dobriyal
Angrezi Medium Release Date
- 13 march 2020
Angrezi Medium Review
उदयपुर के चर्चित मिठाई की दुकान 'घसीटाराम' के मालिक चंपक बंसल (इरफान) की पत्नी का शादी के कुछ समय बाद ही निधन हो जाता है। जिसके बाद उसकी पूरी दिनचर्या अपनी बेटी तारिका (राधिका मदान) के इर्द गिर्द ही घूमती है। साथ ही मिठाई दुकान को लेकर अपने भाई गोपी (दीपक डोबरियाल) से लगातार बकझक चलती रहती है। सबकी ज़िंदगी उदयपुर में साधारण तौर पर कट रही होती है। लेकिन तारिका विदेश जाकर पढ़ना चाहती है। पिता भी अपनी बेटी के ख्वाब को अपना हिस्सा बना लेते हैं और उसे प्रोत्साहित करते हैं। लेकिन बात भारी भरकम फीस पर आकर रूक जाती है। लेकिन जैसा कि फिल्म की शुरुआत में कहा गया है- 'पिता वो मूर्ख है जो बालक प्रेम में सब कुछ न्यौछावर करने को तैयार रहता है'.. चंपक बंसल भी अपनी बिटिया को लंदन की यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए हर कोशिश करता है। जिस दौरान इनका रिश्ता कई उतार- चढ़ाव और नई भावनाओं से गुजरता है।
0 comments: