Bhosle Movie Review in Hindi | Cast | Trailer

Bhosle Movie Review in Hindi | Cast | Trailer



Bhosle Movie Review in Hindi | Cast | Trailer


Bhosle movie Review in Hind

फैमिली मैन के बाद एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपनी कपाल की एक्टिंग के साथ फिल्म 'भोसले' के साथ आ रहे हैं तो जानते है कि हैं फिल्म की कहानी और रिव्यू


फिल्म भोसले
प्लेटफार्म सोनी लिव
समय 1घंटा 58 मिनट

यह कहानी मुंबई की चॉल से शुरू होती है जहां पर रहते हैं एक बुजुर्ग कॉन्स्टेबल गणपत राव भोसले जो कि अब रिटायरमेंट हो चुके हैं।
उनको कोई परिवार वह पूरी जिंदगी ड्यूटी पर बिना थके अपना काम करते मगर फिर भी वह अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं इसी बीच उसके बगल वाले कमरे में एक नॉर्थ इंडियन लड़की अपने भाई के साथ रहने आती है और फिर कैसे भोसले का इस परिवार से कैसे गहरा रिश्ता जुड़ जाता है और वह कैसे अपनी आखरी ड्यूटी निभाते हो इस परिवार के साथ तो यह देखने के लिए आपको मूवी देखनी होगी आप इस मूवी को सोनी लिव पर देख सकते हो

Bhosle movie cast


  • Manoj Bajpayee as (Ganpath Bhonsle)
  • Santosh Juvekar as (Vilas)
  • Ipshita Chakraborty Singh as (Sita)
  • Virat Vaibhav as (Lalu)
  • Abhishek Banerjee aa (Rajendra)
  • Rajendra Sisadkar as (Talpade)
  • Kailash Waghmare as (Sawant)
  • Shrikant Yadav as (Mhatre)
  • Neetu Pande as (Mrs. Jha)


Bhosle movie Trailer

Categories:
Similar Movies

0 comments: