Bulbbul Netflix Review | Anushka Sharma | Netflix India | Trailer | Cast | in Hindi
अनुष्का शर्मा एक अच्छी एक्टर तो है ही अब वह अपनी किस्मत पर्डयूसर्स बना कर भी आजमा रही है और जिस में वह काफी हद तक सफल भी रही हैं।
अनुष्का शर्मा के पर्डक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक लोग को काफी हद तक पसंद भी आईं और इस बार फिर अनुष्का शर्मा अपनी पर्डक्शन में (Netfilx) के साथ मिल कर एक और वेब सीरीज लेकर आईं हैं जिस का नाम हैं बुलबुल तो आईं बात करते हैं
अनुष्का शर्मा के पर्डक्शन में बनी वेब सीरीज पाताल लोक लोग को काफी हद तक पसंद भी आईं और इस बार फिर अनुष्का शर्मा अपनी पर्डक्शन में (Netfilx) के साथ मिल कर एक और वेब सीरीज लेकर आईं हैं जिस का नाम हैं बुलबुल तो आईं बात करते हैं
वेब सीरीज बुलबुल
निर्देशन: अन्विता दत्ता
समय अवधि: 1 घंटे 34 मिनट
Bulbbul movie Review in Hindi
Bulbbul ki kahani
बुलबुल की कहानी एक हवेली के आस पास लिखी गई है जैसे ही कोई पुरनी हवेली की बात करता है तो दिमाग में डरावनी बाते आती है जैसे की अपको पता है हर एक पुरनी हवेली के अपने अपने कुछ राज होते है जो वो अपने अंदर दबाकर बैठी होती है।
बुलबुल की कहानी 20वी सदी के बंगाल से शुरू होती है जहां पर एक परिवार रहता है और घर परिवार अपनी छोटी बेटी की शादी की तैयारी करता है सत्या (अविनाश तिवारी) और बुलबुल (तृप्ति डिमरी) के प्यार की कहानी है बुलबुल को सत्या से प्यार होता है
छोटी सी उम्र में ही बुलबुल की शादी महिंद्र (राहुल बोस) से हो जाती है।
मगर फिर भी सत्या और बुलबुल की मुलाकातें काफी समय तक होती रहती हैं एक दिन सत्या कहीं पर चला जाता है और काफी लंबे समय तक उसकी बुलबुल से कोई मुलाकात नहीं होती और जवाब है वापस लौटता है तो हवेली में सब कुछ बदल जाता है। और उसे हवेली पर किसी प्रेत का साया होता है जो कि सब के खून का प्यासा होता है और महिंद्र की भी मौत हो जाती है और अब सत्या को इस मुसीबत का पता करना है और कहानी में सत्या इन सब से कैसे छुटकारा पाता है यह तो आपको वेब सीरीज देख कर ही पता चलेगा आप इसी वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो।
Bulbbul Movie Review
अगर आप लोग भूतिया और हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हो तो आपके लिए बुलबुल एक परफेक्ट पैकेज है और आपको यह बहुत पसंद आएगी इस वेब सीरीज हॉरर के साथ-साथ आपको सस्पेंस भी देखने को मिलेगा बुलबुल का रोल (तृप्ति डिमरी) अदा किया है और वह इस फिल्म में लीड रोल में हैं उसके साथ ही महिंद्र का रोल भी काफी अच्छा है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आएगा
Bulbbul Star Cast
- Tripti Dimri
- Avinash Tiwary
- Rahul Bose
- Parambrata Chatterjee
- Paoli Dam
- Veera Kapur Ee
Bulbul Releasing Date
25 june 2020
0 comments: