Rasbhari Review in Hindi | Cast | Trailer
Rasbhari Review in hindi :- अमेजॉन प्राइम पर अभी रिलीज हुई स्वरा भास्कर(swara Bhaskar) की वेब सीरीज रसभरी जिसमें वह डबल रोल में नजर आएंगी एक तरफ तो वह इंग्लिश टीचर शानू बसंल का रोल निभा रही है और दूसरी तरफ वह एक प्रॉस्टिट्यूशन का रोल निभा रही है तो क्या है इसकी कहानी और रिव्यु के बारे में जानते हैं
रसभरी(Rasbhari) की कहानी & रिव्यू (Rasbhari Review)
रसभरी की कहानी एक इंग्लिश टीचर की है जिसका नाम शानू बसंल है उस पर और उसकी अदाओं पर सारा मोहल्ला फिदा है इसी के बीच उसका एक स्टूडेंट भी उस पर फिदा है ।
अपने पापा से जिद्दा करते हुए वह अपने कोचिंग शानू मैडम के वहां लगवा लेता है मगर जब उसे पता चलता है कि उसके टीचर के चर्चे पूरे मोहल्ले में है तो वह अपने मैडम के चरित्र को अपनी निगाहों से नापने लगता है।
मगर जब स्टूडेंट को पता चलता है कि जिसकी चर्चा पूरे मोहल्ले में है वह कोई रसभरी नाम की औरत है लेकिन मोहल्ले की सारी औरतें टीचर को रसभरी समझकर वहां से निकालने की कोशिश करने लगती है मगर जब इसके बारे में स्टूडेंट को पता चलता है तो वह अपनी टीचर की कैसे मदद करते हैं यह तो आपको वेब सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा आप इस वेब सीरीज को ऐमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
0 comments: